मनोज कुमार त्रिपाठी
बुटवल नेपाल! आज गुरुवार को दोपहर नौतनवां नगर के वार्ड नं 2 बिस्मिल नगर निवासी युवक शोएब अंसारी पुत्र जमशेद उम्र लगभग 18 वर्ष अपने साथियों के साथ बुटवल घूमने गया था। जहां उसके तिनाउ नदी में डूबने की खबर आ रही है।
बताया जाता है कि युवक बुटवल में स्थित तिनाउ ग्रामीण नगर पालिका-3 में बड़े सिद्ध बाबा से तानसेन मार्ग पर कुछ दूर आगे बांध के किनारे पानी मे स्नान के लिए गया और पानी की तेज धारा में बह गया।
लंबे समय तक युवक का पता न चलने के कारण नेपाल पुलिस अनुमान लगा रही है कि डूबने से उसकी मौत हो गयी है। और वह गहरी खाई में फंस गया है।
इधर युवक के डूबने के खबर मिलते ही उसके पिता बुटवल घटना स्थल के लिए निकल गए, वहीं परिजन गमगीन है सभी का बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि डूबे हुए युवक का शव अभी तक नहीं मिला है। उसका तलाश जारी है। नदी में पानी का बहाव बढ़ने के कारण तलाश में दिक्कत आ रही है।