सोनौली से दिल्ली जा रही थी बस
मनोज कुमार त्रिपाठी
सोनौली महाराजगंज!
सोनौली बॉर्डर पर अबैध रूप से चलने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ एआरटीओ विभाग एआरएम और क्षेत्राधिकारी नौतनवां के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्यवाही करते हुए एक यात्री वाहन को सीज किया है। उक्त वाहन अवैध रूप से सवारी लेकर दिल्ली जा रही थी।
वृहस्पतिवार की देर शाम करीब 9 बजे पीटीओ जीत बहादुर सिंह , पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी और एआरएम सर्वजीत वर्मा के नेतृत्व में अवैध वाहनों के खिलाफ कार्यवाही के दौरान टीम से बचकर सवारी लेकर सोनौली से दिल्ली जा रही एक बस को जांच के दौरान सोनौली टेम्पू स्टैंड पर पकड़ लिया। जाच के दौरान कोई वैध कागजात नही मिले। इस दौरान बस को सीज कर कर दिया गया।
इस सम्बंध में अधिकारियों ने बताया कि अवैध वाहनों के सम्बंध में शिकायत मिली थी कि टीम गठित कर कार्यवाही किया जा रहा है। सात बसों की जाच किया गया। जिसमें एक बस को सीज कर सोनौली बस डिपो परिसर में खड़ा किया गया है। यात्रियों को अन्य वाहनों से गंतव्य को रवाना किया गया।