बीएसएफ के अलर्ट के बाद बांग्लादेश सीमा से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए पकड़े गए 2601 बांग्लादेशी घुसपैठिए 

सार

बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद हैं। अभी तक 2601 बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। इतना ही नहीं बांग्लादेश सीमा पर निगरानी भी बढ़ाई गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में यह जानकारी साझा की। मई 2024 में सबसे कम 32 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। सरकार ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एडवांस्ड सर्विलांस मैन पावर बढ़ाने और तकनीकी एकीकरण ले रही है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा को सूचित किया है कि पिछले 13 महीनों में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 2,601 बांग्लादेशी नागरिकों को भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़ा गया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक लिखित उत्तर में बताया कि ये गिरफ्तारियां एक जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच हुईं।

अक्टूबर में पकड़े गए 300 बांग्लादेशी

जनवरी 2025 में 176 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया, जो कि बीएसएफ की सतर्कता का परिणाम है। 2024 के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में 253, नवंबर में 310, अक्टूबर में 331 और सितंबर में 300 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए। मई 2024 में सबसे कम 32 लोग पकड़े गए।

बढ़ाई गई बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा

सरकार ने सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एडवांस्ड सर्विलांस, मैन पावर बढ़ाने और तकनीकी एकीकरण का सहारा लिया है। इन उपायों में हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर्स, नाइट विजन डिवाइस, यूएवी, सीसीटीवी/पीटीजेड कैमरे, आईआर सेंसर और असम के धुबरी में कंप्रीहेंसिव इंटिग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम (सीआईबीएमएस) शामिल हैं। सीमा पर लगातार पेट्रोलिंग, नाके, अवलोकन पोस्ट और स्थानीय पुलिस व सीमा गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ संयुक्त अभियान चलाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!