उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! नौतनवां में एक पत्रकार द्वारा भूमि विवाद से संबंधित न्यूज चलाने पर भू-माफियाओं के धमकी के बाद थानाध्यक्ष नौतनवां को एक प्रार्थना-पत्र देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार ने अपने प्रार्थना-पत्र में लिखा है कि प्रार्थी बबलू राव पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी वाल्मीकि नगर वार्ड नंबर 06 नगर पालिका परिषद नौतनवां, जनपद-महराजगंज का निवासी है। प्रार्थी लाइव इंडिया टीवी का जनपद महराजगंज का प्रभारी है। दिनांक 03-05-2025 को नौतनवां तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन पर न्यूज कवरेज कर रहा था।
उस दिन संपूर्ण समाधान दिवस में कुछ जमीनी विवाद के मामले आए हुए थे। वे लोग तहसील प्रांगण में अपने मामले को लेकर हल्ला कर रहे थे तो प्रार्थी उनका न्यूज कवरेज करने लगा। न्यूज कवरेज के दौरान पीड़ितों ने कुछ भू-माफियाओं का नाम भी लिया था। न्यूज कवरेज करने के बाद प्रार्थी ने न्यूज को अपने आफिस भेज दिया और साथ को समाचार प्रसारित हो गया। दिनांक 04-05-2025 की शाम 7.45 पर महेंद्र अग्रहरी का फोन 8423705235 से प्रार्थी के फोन पर आया और सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जो जमीनी विवाद का न्यूज चला था जिसमें पीड़ितों ने भू-माफियाओं का नाम लिया था उसी के बारे महेंद्र अग्रहरी ने प्रार्थी को न्यूज चलाने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और कहा कि कल सुबह तुम्हारे उपर मुकदमा लिख जाएगा तुमने न्यूज क्यों चलाया।
दिनांक 12-05-2025 को मैं नौतनवां स्थित बाईपास पर यादव जी की चाय की दुकान पर चाय पी रहा था उसी समय महेंद्र अग्रहरी प्रार्थी के पास आया और कहा कि आप से कुछ बात करनी है जरा किनारे आइए। प्रार्थी चाय की दूकान से बाहर निकल कर थोड़ा किनारे हो गया। उन्होंने फिर वही न्यूज चलाने का मामला उठाया और प्रार्थी को अपशब्द बोलते हुए जातिसूचक शब्दों में गाली-गलौज किया। प्रार्थी इस घटना से हतप्रभ रह गया।
अतः आप श्रीमान जी से निवेदन है कि दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें।