उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ! फर्जी साफ्टवेयर के जरिए एनएचआई द्वारा करोड़ों रुपए के घोटाले का एसटीएफ द्वारा पर्दाफाश किए जाने के बाद देश भर के टोल प्लाजा पर हड़कंप मचा हुआ है। यूपी एसटीएफ के खुलासे के बाद एनएचआई हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इतना ही नहीं एनएचआई
ने देश के सभी टोल प्लाजा की सख्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। एनएचआई ने टोल प्लाजा पर लगे फर्जी सॉफ्टवेयर और अवैध कार्यों पर रोक लगाने के दिए भी निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि एसटीएफ ने देश के कई राज्यों के टोल प्लाजा पर 120 करोड़ की धांधली का भी खुलासा किया था।
जिसमें फर्जी सॉफ्टवेयर से एनएचआई को करोड़ों रूपये का नुकसान पहुंचने का खुलासा किया था। ऐसे ही एक मामले में
एसटीएफ ने मिर्जापुर में अतरैली शिव गुलाम टोल प्लाजा से एनएचआई के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराकर जेल भेजा था।
टोल प्लाजा पर धांधली के मास्टर माइंड ने एसटीएफ को पूछताछ के दौरान कई राज्यों के 42 टोल प्लाजा पर
एनएचआई को चूना लगाने की बात कबूली थी।