पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी होली मिलन समारोह के बहाने फरेंदा और नौतनवां में अपने शुभचिंतकों से मिले, और उन्हें होली की हार्दिक शुभकामना दी
फरेंदा विधान सभा पहले भी हमारी थी और आगे भी रहेगी तीन पीढ़ियों ने आप की सेवा की- अमर मणि त्रिपाठी पूर्व मंत्री

उमेश चन्द्र त्रिपाठी
पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी ने होली मिलन समारोह के बहाने फरेंदा विधानसभा को राजनीति के रंग में रंग दिया। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि फरेंदा हमारा था, हमारा है और आगे भी हमारा रहेगा। हमारी तीन पीढ़ियों ने आप सब की सेवा की है और आगे भी करते रहेंगे।
20 साल बाद जेल से छूटे अमरमणि त्रिपाठी ने होली मिलन समारोह में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। उनके साथ उनके चाचा फरेंदा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री श्याम नारायण तिवारी और नौतनवां के पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी भी होली मिलन समारोह में मौजूद रहे। उन्होंने दावा किया कि फरेंदा के लोगों ने हमेशा से ही हमारे परिवार पर भरोसा जताया है। इसलिए आज आप सभी को पूरी तरह से आश्वस्त करने आया हूं कि फरेंदा हमारा था और आगे भी हमारा ही रहेगा। सिर्फ आप सभी का आशीर्वाद चाहिए। मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह हमारे पूरे परिवार को आप का आशीर्वाद मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि मेरे तरफ से जो भी बन पड़ेगा आप के लिए धर्म,जाति, संप्रदाय से उपर उठकर आप की सेवा करूंगा। विधानसभा हमारी थी आगे भी रहेगी, हमारी तीन पीढ़ियों ने जनता की सेवा किया है और आज भी कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने नौतनवां विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अड्डा बाजार,बरगदवा,सीहाभार आदि दर्जनों गांवों का भी दौरा किया और लोगों का कुशल क्षेम जाना। नौतनवां विधान सभा क्षेत्र में कई लोगों के वहां मृतक भोज में भी शामिल हुए और परिजनों के साथ बैठकर शोक संवेदना भी व्यक्त किए।