उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! जनपद महराजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक में स्थित हथियागढ़ गांव में चल रहे विकास कार्यों की शिकायत के बाद टीम ने एक्शन लिया। शिकायत दर्ज होने के बाद दो सदस्यीय जांच टीम उक्त प्रकरण की जांच करने के लिए बीते शनिवार को गांव में पहुंचकर बारीकी से जांच किया था।
मिली खबर के मुताबिक लक्ष्मीपुर ब्लाक के हथियागढ़ गांव के निवासी संजय ने जिलाधिकारी से गांव में हो रहे विकास कार्यों के कई बिन्दुओं की शिकायत दर्ज कराई और जांच की मांग की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नामित दो सदस्यीय टीम शनिवार को जांच के लिए गांव पहुंची और मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया।
शिकायत किये गए बिन्दुओं में पंचायत भवन कायाकल्प, गांव मे साफ-सफाई, इंटरलॉकिंग आदि बिन्दुओं पर डीएम से शिकायत की गई थी। जिसके बाद परियोजना निदेशक (जि.ग्रा.वि.अधि.) व लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता ने शिकायतकर्ता की मौजूदगी में स्थलीय जांच किया और रिपोर्ट बनाई।
इंटरलॉकिंग निर्माण की जांच में मानक को लेकर पीडी ने कंसल्टिंग इंजीनियर आकाश यादव से मौके पर मानक को लेकर गहन पूछताछ की। साफ-सफाई पर ग्रामीणों की शिकायत को लेकर पीडी ने सफाई कर्मी के खिलाफ कारवाई का भी आदेश दिया।