महाकुंभ पर किसी प्रकार की अनर्गल टिप्पणी बर्दाश्त नहीं- स्वामी जीतेंद्रा नंद सरस्वती

 

पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा मानव समागम, लहरा रहा है सनातन का पताका

महाशिवरात्रि तक 60 करोड़ पार कर जाएगी श्रद्धालुओं की संख्या

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महाकुंभ नगर, प्रयागराज!

प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर कथित सेकुलर राजनीतिज्ञों की अनर्गल टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस समय महाकुंभ के माध्यम से विश्व में सनातन का पताका लहरा रहा है। पृथ्वी पर अब तक के सबसे बड़े मानव समागम की अपार सफलता से सनातन विरोधियों के होश उड़ गए हैं। 

पूरी दुनिया सनातन हिंदू समाज की आस्था,श्रद्धा, भक्ति और शक्ति को प्रणाम

कर रही है। अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रा नंद सरस्वती ने आज उक्त उद्गार व्यक्त किया है।

उन्होंने अफजाल अंसारी, अखिलेश यादव और पप्पू यादव द्वारा महाकुंभ को लेकर की गई टिप्पणियों पर कड़ा विरोध दर्ज करते हुए कहा कि ये कथित सेकुलर नेता अब समझ लें कि हिंदू सनातन समाज पूरी तरह से जाग चुका है। सनातन आस्था पर टिप्पणी इन्हें बहुत महंगी पड़ेगी।

स्वामी जी ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 करोड़ पार कर चुका है और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक यह संख्या 60 करोड़ से भी अधिक हो सकती है। प्रयागराज का यह महाकुंभ पृथ्वी पर अब तक का सबसे बड़ा मानव समागम बन चुका है। 

स्वामी जी ने कहा कि महाकुंभ की इस सफलता से सनातन विरोधी शक्तियां बौखला गई हैं। अनावश्यक टीका-टिप्पणी कर ये लोग महाकुंभ के साथ-साथ सनातन आस्था पर भी प्रहार कर रहे हैं। यह अलग बात है कि इस समय सनातन समाज जाग चुका है जिसका प्रभाव विश्वव्यापी दिख रहा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ का परिश्रम अब रंग दिखा रहा है। भारत का सनातन और संत समाज कथित सेक्युलरवादियों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देगा।

महाकुंभ से आरम्भ से ही ये ताकतें साजिश रचने में लगी हैं। अब जब कि महाकुंभ का यह महा आयोजन अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है तो ये लोग बौखला कर अनाप-शनाप टिप्पणियां कर माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!