योगी सरकार के आठ साल पूरे होने यूपी के सभी जिलों में मनेगा जश्न, तीन दिन तक होंगे कार्यक्रम

 

सार

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर यूपी के सभी 75 जिलों में जश्न मनाया जाएगा। तीन दिन 25 से 28 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

लखनऊ! योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर यूपी के सभी 75 जिलों में जश्न मनाया जाएगा। तीन दिन 25 से 28 मार्च तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार की 10 वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर ‘यूपीः भारत सरकार का ग्रोथ इंजन’ की थीम को केंद्र में रखते हुए भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए। सभी जिलाधिकारियों द्वारा इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां करा ली जाएं।

मुख्य सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलाधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा तथा विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम के लिए सीडीओ, एडीएम अथवा एसडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाएं। उन्होंने जिलाधिकारियों को प्रदर्शनी के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने के निर्देश दिए, जहां लोगों को पहुंचने में सहूलियत हो और ज्यादा से ज्यादा फुटफाल हो।

उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम को अन्नदाता किसान की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी-समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय (समाज कल्याण, पेंशन, राशन आदि) थीम के आधार पर प्लान किया जाए। सीएम युवा योजना में ज्यादा से ज्यादा युवाओं के आवेदन भरवाए जाएं और सेक्शन लेटर व चेक का वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को किया जाए।

इस मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि बीते 8 वर्षों में प्रदेश की कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। पुलिस द्वारा किये गये अच्छे कार्यों को प्रदर्शित किया जाए। प्रयागराज महाकुम्भ के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाए। तीनों नए कानून के बारे में जागरूक किया जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!