बचपन ए प्ले स्कूल नौतनवां में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया महाशिवरात्रि पर्व

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

बचपन ए प्ले स्कूल में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर बच्चों को भगवान शिव के विभिन्न नामों—शंकर, शम्भू, कैलाश नाथ, महादेव, रुद्र, महेश, आशुतोष, नीलकंठ, गंगाधर आदि से परिचित कराया गया। साथ ही हर नाम से जुड़ी रोचक और शिक्षाप्रद कहानियां भी सुनाई गईं, जिससे बच्चों ने भगवान शिव के दिव्य स्वरूप को और गहराई से समझा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र, रुद्राक्ष और भगवान शिव की सवारी नंदी जी के बारे में बताया गया। बच्चों ने श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आराधना की और शिवमय होकर नृत्य भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय की डायरेक्टर अंजली ने सभी को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि भगवान शिव से हमें दया, करुणा और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को सीख दी कि यदि हमें बड़ा बनना है, तो हमें बड़ों के समान श्रेष्ठ कर्म भी करने चाहिए, जैसा कि महादेव ने किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों को हमारी संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का प्रयास किया जाता है, जिससे उनका समग्र विकास हो सके।

बता दे कि विद्यालय परिवार के इस अनूठे आयोजन ने बच्चों के मन में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को रोपित करने का कार्य किया, जिससे वे भविष्य में अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!