मनोज कुमार त्रिपाठी
काठमांडू! नेपाल के कद्दावर नेता और रूपंदेही जिले के क्षेत्र नंबर तीन से राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपक बोहरा की तेरहवीं शनिवार को काठमांडू स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि के साथ संपन्न हुई।
इस अवसर पर राप्रपा के अध्यक्ष प्रा०राजेन्द्र लिङ्देन विश्व हिन्दू महासंघ नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अस्मिता भण्डारी, राप्रपा के पूर्व अध्यक्ष मा. पशुपति शमसेर जंग बहादुर राणा,स प्रतिनिधि संघीय गणतान्त्रिक नेपाल के – उप सभामुख समा इन्दिरा राना मगर,राप्रपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल थापा,पूर्व मन्त्री मा. बुद्धिमान् तामाङ समेत बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के राजनीतिक नेता,उद्योगी,व्यवसाई, पत्रकार, गणमान्य नागरिक तथा उनके समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान उनके दोनों पुत्र राप्रपा नेता प्रज्जवल बोहरा और कैप्टन गौरव बोहरा तथा पत्नी समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। आये हुए सभी आगंतुकों ने दीपक बोहरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। भारत से काठमांडू पहुंचे द इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के प्रभारी मनोज कुमार त्रिपाठी ने भी दीपक बोहरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।