उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! महराजगंज पुलिस लाइन में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान श्याम देउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को उनके उत्कृष्ट कार्यों और कर्तव्यों के कुशल निर्वहन और निष्ठा के लिए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अभिषेक सिंह ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सम्मान समारोह में जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सहित तमाम विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के प्रयास से समाज में सुरक्षा और शांति का माहौल कायम होता है।
अभिषेक सिंह ने इस सम्मान के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इसे अपनी जिम्मेदारी के प्रति समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने समाज की सेवा में ऐसे ही निष्ठा से कार्य करते रहने का वादा किया है।