उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब सिरौली गांव के दो सगे भाई संपत्ति बंटवारे के विवाद में तहसील गेट पर आपस में भिड़ गए। इस हिंसक झड़प में बड़े भाई राजेश यादव की पत्नी बुरी तरह घायल हो गई, महिला के सिर पर ईंट लगने से काफी चोटें आई है। करीब 30 मिनट तक चले इस हंगामे से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गया। लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया और घायल महिला को निचलौल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मामले की जड़ में जीउत यादव की पैतृक संपत्ति है, जिनकी मृत्यु के बाद उनकी जमीन दो पत्नियों और दो बेटों, राजेश और रमेश, में बंटी थी। एक पत्नी के नाम बरवा गांव में 40 डिसमिल जमीन दर्ज है, जिसे राजेश ने बैनामा कराने की कोशिश की। रमेश को यह नागवार गुजरा और वह अपनी पत्नी के साथ तहसील पहुंच गया। बहस के बाद दोनों भाइयों ने ईंट-पत्थर उठा लिए, जिसमें राजेश की पत्नी चोटिल हो गई। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिल गई है और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।