भारत मां के सच्चे सपूत थे बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर– बृजेश मणि त्रिपाठी अध्यक्ष नौतनवां 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत बनरसिहा कला उर्फ देवदह में में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में आदर्श नगर पालिका नौतनवां के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और सोनौली नगर सेवक और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाबा भी शामिल हुए।

बता दें कि नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के बनरसिहा कला उर्फ देवदह में आज बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में देश के संविधान निर्माण में ऐतिहासिक और अतुलनीय योगदान दिया। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ मजबूत आवाज उठाई और समानता, स्वतंत्रता तथा बंधुत्व के सिद्धांतों पर आधारित समाज की स्थापना के लिए आजीवन संघर्ष किया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बाबा साहब भारत मां के महान व सच्चे सपूत थे, जिनकी सोच और संघर्ष आज भी हमें प्रेरणा देते हैं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक बाबा, मनोज कुमार गौतम, सुनील कुमार गौतम, विष्णु प्रसाद, अमित कुमार त्रिपाठी मंटू ,राजेन्द्र प्रसाद, हरिश्चंद्र चौधरी, दुर्गा दीवाना, प्रमोद पाठक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी ने बाबा साहब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम का समापन बाबा साहब के आदर्शों को याद करते हुए सामूहिक संकल्प और जय भीम के नारों के साथ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!