उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! नौतनवां नगर में आज बाल-वाटिका प्ले स्कूल का उद्घाटन नौतनवां नगर पालिका के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भूतपूर्व सैनिक दीपक बाबा के हाथों संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां बनैलिया मंदिर के मुख्य पुजारी जितेंद्र बाबा, यमलाल बाबा एवं अन्य सहयोगियों सहित वैदिक मंत्रोच्चार कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन का कार्य संपन्न किया। उसके बाद विद्यालय प्रबंधक सन्नी गुप्ता द्वारा आए हुए उपस्थित अतिथियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया गया। दीपक बाबा ने अपने संबोधन में कहा कि इतने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में नन्हे मुन्ने-बच्चों में विद्या का संचार अपने आप में ही एक अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव का कार्य करती है।
इसी क्रम में अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक एवं पूरी टीम को बधाई दिया और विद्यालय परिवार को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रधानाचार्य वर्षा गुप्ता ने कहा कि जिस तरह यह बाल वाटिका आज भारत के कोने-कोने हर शहरों में अच्छी शिक्षा दे रहा है उसी प्रकार नौतनवां एवं आसपास के क्षेत्र के बच्चों को भी ऐसी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए बाल वाटिका प्ले स्कूल नौतनवां यूनिट पूरी तरह से कटिबद्ध है।
उद्घाटन के अवसर पर विद्यालय संरक्षक अनिल गुप्ता, मां बनैलिया मंदिर समिति के अध्यक्ष दयाराम जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्वाला शुक्ला, थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेंद्र सिंह, अमित त्रिपाठी उर्फ मंटू, विकास मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, सोहन लाल अग्रहरी, सूरज जायसवाल, अखिलेश मद्धेशिया, डॉ जहूर, ग्राम सभा अरघा के प्रधान दिनेश सिंह, भीमचंद, राजेश मौर्य, ठाकुर सोनी, दयाराम जायसवाल, सभासद संजय, सभासद राहुल दूबे, वार्ड सभासद सुरेंद्र जायसवाल, अमित जायसवाल, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, विनीत जायसवाल, मनोहर मद्धेशिया, प्रेम जायसवाल, अर्जुन गुप्ता, ब्रजेन्द्र सिंह, अ भा वि प के जिला संयोजक शिवम शर्मा, जिला संगठन मंत्री अभिषेक , लुम्बिनी प्रदेश के बोहरा जी, काठमांडू से श्रीधर जी, नेत्र रोग विशेषज्ञ दिलीप यादव, संतोष मद्धेशिया , नीरज , गोरखा सैनिक प्रकोष्ठ के मनोज राणा एवं विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक एवं नगर के अन्य सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।