जायसवाल अतिथि भवन में लगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! स्थानीय कस्बे के जायसवाल सभा अतिथि भवन में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर केजीएमसी लखनऊ के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिकेत जायसवाल का सर्व समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अनिकेत को बुके भेंट कर व फूलमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अतिथि भवन के सभा कक्ष में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें करीब 70 लोगों ने अपना पंजीकरण कराकर परामर्श लिया। शिविर का लाभ आसपास के आम नागरिकों ने उठाया।
डॉ. अनिकेत का स्वागत करने वालों में जायसवाल अतिथि भवन नौतनवां के अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल, कृष्ण मुरारी जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र जायसवाल, रिंकू जायसवाल, समाजसेवी राजाराम जायसवाल, सुधाकर जायसवाल, विंध्याचल जायसवाल, व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, सचिन जायसवाल, दीपक जायसवाल, विनय जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, व्यापारी नेता सीताराम अग्रहरि और अल्पसंख्यक नेता वसीम खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सभी ने फूल माला पहनाकर डॉ. अनिकेत का भव्य स्वागत किया।
इस दौरान डॉ. अनिकेत के पिता श्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल का भी जायसवाल समाज द्वारा सम्मान किया गया। समाज के अध्यक्ष उमाशंकर जायसवाल ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में राजीव गांधी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के पांच छात्रों का भी भव्य स्वागत किया गया, जिन्होंने आयोजन में सहयोग किया।
स्वागत समारोह में वक्ताओं ने कहा कि डॉ. अनिकेत जायसवाल ने केजीएमसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अपनी प्रतिभा से नौतनवां का नाम रोशन किया है। उनके जैसे युवा डॉक्टर हमारे क्षेत्र के लिए प्रेरणा हैं और उनका योगदान समाज के लिए गौरव का विषय है।