मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने संबोधन से नौतनवां विधायक ऋषि त्रिपाठी का कद बढ़ा गये 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! आज नौतनवां की शान,किसानों की जान और हमारे यशस्वी विधायक माननीय ऋषि त्रिपाठी जी का मान, बहुप्रतीक्षित मां बनैलिया रोहिन बैराज का लोकार्पण प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

अपनी कर्मठता,निष्कलंक जीवन शैली,प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हमारे विधायक का कद भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने और ज्यादा बड़ा कर दिया।

अपने भाषण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी ने श्री ऋषि त्रिपाठी जी का नाम कई बार लिया,यह उनका जीवन स्वयं के लिए नहीं,बल्कि जनता के प्रति समर्पण और किसी भी परियोजना के लिए जुझारूपन की देन है,कि मुख्यमंत्री जी अपने विधायक की प्रतिभा और सर्वस्पर्शी, सर्वमकश जीवन शैली से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके।

महाव नाला परियोजना की बात हो या रोहिन बैराज की, नौतनवां अस्पताल के जीर्णोद्धार की बात हो या फिर अग्निशमन केंद्र की नौतनवां में स्थापना का,माननीय विधायक जी ने अपने आत्मशक्ति,स्पष्ट दृष्टिकोण व जनता के प्रति अपने लगाव का संदेश देने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ा।

सिर्फ विधायक जी ही नहीं,बल्कि नौतनवां की जनता ने आज एक स्पष्ट संदेश भी योगी जी को दे दिया कि विधायक जी ने अपनी टीम के साथ,योगी जी के स्वागत के लिए जो प्रयास किये,वह स्वप्रेरित संख्याबल ने भी मुख्यमंत्री जी को प्रभावित किया।

प्रभावित हो भी तो क्यों नहीं? वनक्षेत्र में लक्ष्मीपुर डिपो से टेढ़ी तक और तुलसीपुर से चानकी तक फैले चार-चार वनग्रामों के लिए मार्ग देने का एक ऐतिहासिक कार्य भी किया,पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने जंगली जानवरों से हो रहे व्यापक क्षति को सिर्फ वादों तक सीमित रखा था,उस विकट समस्या को ध्यान में रखते हुए,एक विस्तृत निरीक्षण करा कर वहां तार बाड़ और सुरक्षा खाई निर्माण कार्य को भी प्रगतिपथ पर आगे बढाया। इतना ही नहीं सेमरहवा रोहिन सेतु,रामपुर झलुआ लघुसेतु सभी के लिए जारी प्रयास सहित विगत तीन वर्षों में माननीय विधायक श्री ऋषि त्रिपाठी जी ने ऐसे सैकड़ों प्रोजेक्ट पर कार्य कर सबके चहेते बने ही,साथ ही अपने उन परिवारों को भी मुख्यमंत्री राहत कोष से धन दिला कर उनकी प्राण रक्षा कर हर परिवार के बेटे बनने की भूमिका भी अदा कर दी,जिसकी संख्या तीन सौ से भी ज्यादा है।

अगर अपने हृदय की सुनूं, तो कई दिनों तक लिखता रह जाऊंगा,बस आज इतना जरूर कहूंगा कि विधायक जी ने लक्ष्मीपुर के चौड़ीकरण और नगर पंचायत सहित कई अन्य जनोपकारी मांग-पत्र और अपने भाषण में उसका उल्लेख्य कर हम सभी को अपना कर्जदार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!