बचपन ए प्ले स्कूल नौतनवां के बच्चों ने आज बड़े ही धूमधाम से मनाया पृथ्वी दिवस,दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! बचपन ए प्ले स्कूल में आज पृथ्वी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एकजुट होकर धरती मां की सुरक्षा और स्वच्छता का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए कई रोचक और ज्ञानवर्धक गतिविधियां करवाई गईं।

बच्चों को पौधे लगाने, पानी और बिजली बचाने, पॉलीथीन का उपयोग न करने, पेपर बैग के इस्तेमाल, और डस्टबिन का सही प्रयोग करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया।

बच्चों ने सीखा कि धरती हमारी मां के समान है और हमें उसकी देखभाल उसी भाव से करनी चाहिए।

 

बच्चों ने स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से अपनी बातों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया। उनके स्लोगन थे- प्रदूषण को ना कहें पॉलीबैग को ना कहें, केवल पेपर बैग का उपयोग करें, पेड़ों को बचाएं, पेड़ों को न काटें, पानी बचाएं, बिजली बचाएं पौधारोपण करें ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आकर्षक क्राफ्ट वर्क भी किया, जिसमें प्रकृति से जुड़ी सुंदर कलाकृतियां तैयार की गईं।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर अंजलि ने बच्चों व अभिभावकों को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि “पृथ्वी हमारी मां है और उसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपनी धरती मां को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित रखना है। मेरी धरा, मेरी धरोहर सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि एक संकल्प है।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा मिलती है, जिससे वे चीजों को गहराई से समझते हैं और जीवन में अमल करते हैं। उन्होंने सभी से कम से कम एक पौधा लगाने की अपील भी की।

इस कार्यक्रम में देवांश, सौम्या, सृष्टि, अर्पित, अनन्या, वृंदा, आदर्श, अफीफा, मरियम, योगिता, वेदिका, प्रशांत, शरन्या, रुद्रांश, अविका, हारिश, और इशिका सहित कई बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिक्षकों में रिंकल, कृतिका, साक्षी पांडे, प्रियंका, वैष्णवी, निकिता, मनीता, प्रीती, ईशा, हर्षिता और श्रद्धा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संदेश था – “हरा चुनें, स्वस्थ रहें और पृथ्वी को सुरक्षित रखें”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!