पत्रकारों के लेखनी पर कोई डाले बाधा तो होगी कठोर कार्रवाई, प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के कलम को दी ताकत-योगी आदित्यनाथ
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
लखनऊ! उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय तथा यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पत्रकारों के हितों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्ष पत्रकारिता को सरकार का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा है कि पत्रकारों के अधिकारों में दखल देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई अधिकारी,कर्मचारी या आम आदमी बाधा डालता है, तो सीधे मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं। उनकी लेखनी पर कोई रोक नहीं लगेगी। पत्रकार पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर अपनी लेखनी का उपयोग जनहित में करें।