जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने रोहिन बैराज स्थित कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने हेलीपैड, सभा स्थल, बैराज, स्टॉल स्थल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने सभी तैयारियों को शुक्रवार तक पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले कोई कमी न रह जाए।
जिलाधिकारी ने हेलीपैड और सभास्थल को गुरुवार शाम तक तैयार करने का आदेश दिया। साथ ही वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा और लाभार्थी दीर्घा की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार करने और निर्धारित पार्किंग स्थल पर मोबाइल टॉयलेट व पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि तैयारियों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी और सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे होने चाहिए।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त संख्या में व्यू कटर लगाने और कार्यक्रम के दौरान सुचारू ट्रैफिक प्रबंधन सुनिश्चित करने की बात कही। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए उन्होंने पुलिस बल की तैनाती पर विशेष ध्यान देने को कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम नौतनवां नवीन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम विनोद कुमार वर्मा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमें मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए दिन-रात जुटी हैं, ताकि यह आयोजन सुव्यवस्थित और यादगार हो सके।