सेमरा राजा टोल प्लाजा को हटाने की मांग 

सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम ने वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सौंपा ज्ञापन-पत्र 

फोरम की ओर से कोर्ट में शीघ्र होगा पी.आई. एल दाखिल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महाराजगंज! मंगलवार को जनपद की प्रमुख सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम महाराजगंज के भिटौली स्थित सेमरा राजा टोल प्लाजा को लेकर निर्णायक लड़ाई लड़ने के मूड में है। सिटीजन फोरम संस्था का कहना है कि सेमरा राजा टोल प्लाजा पूरी तरह से नियम विरुद्ध है।

भारत सरकार के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय द्वारा एस ओ पी के नियम के अंतर्गत 60 किलोमीटर की दूरी एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा की होनी चाहिए जो नहीं है। दूसरी महत्वपूर्ण बात महाराजगंज से परतावल मार्ग पर 6 डायवर्जन है डायवर्जन वाले रूट पर टोल प्लाजा नियम संगत नहीं होना चाहिए।

फोरम की ओर से मंगलवार को अध्यक्ष डॉ बलराम भट्ट जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को सेमरा राजा टोल प्लाजा को बंद किए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने फोरम को आश्वस्त किया कि वे अपने स्तर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखेंगे और प्रयास करेंगे कि जनहित में टोल प्लाजा बंद हो सके।

ज्ञापन सौंपने के पश्चात फोरम के अध्यक्ष डॉक्टर बलराम भट्ट ने कहा कि यदि टोल प्लाजा जनहित में बंद नहीं किया गया तो हाई कोर्ट में जल्द ही जनहित याचिका दाखिल किया जाएगा।

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को ज्ञापन सौंपते समय महासचिव विमल कुमार पांडे, सचिव डॉक्टर शांति शरण मिश्र,सुनील कुमार मिश्रा और राजीव कुमार द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!