उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! बुधवार को होली, रमजान सहित आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि महराजगंज एक शांतिप्रिय जनपद है, जहां सभी पर्व सौहार्द्र पूर्वक एवं भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं। फिर भी कुछ शरारती तत्वों के कारण अशांति की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि इस बार जुमा और होली एक साथ है। ऐसे में निश्चित रूप संवेदनशीलता बढ़ जाती है। इसलिए जिला प्रशासन के साथ-साथ नागरिक समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि नकारात्मक तत्वों को हतोत्साहित करते हुए होली समेत आगामी त्यौहारों को शांति और हर्सोल्लास के साथ मनाया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि कार्यक्रमों का आयोजन पुलिस और प्रशासन की सहमति और उनको विश्वास में लेकर करें।
जिलाधिकारी ने होली जुलूसों और जुमे की नमाज को आपसी समन्वय से आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं ने सौहार्द्र का परिचय देते हुए जुमे की नमाज अपराह्न 01:00 बजे के बजाय 02:00 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया। उन्होंने इस विषय में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुस्लिम धर्मगुरुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दोनों समुदायों में विश्वास और भाईचारा की भावना और मजबूत होगी।
जिलाधिकारी ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन-प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन कड़ाई के साथ कराएं।
पुलिस अधीक्षक ने भी दोनों पक्षों को संबोधित करते हुए परस्पर भाईचारे के साथ आगामी पर्वों को मनाने की अपील की। कहा कि सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की भ्रामक खबर /अफवाह न फैलाएं और न ही ऐसी खबरों के प्रभाव में आएं। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक अथवा भ्रामक खबर पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। उन्होंने जुमे और होली के एक साथ होने को लेकर विशेष रूप से सतर्कता और सक्रियता रखने के लिए निर्देशित किया।
इससे पूर्व दोनों समुदायों के प्रबुद्ध जनों और गणमान्य नागरिकों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखा। दोनों समुदाय के लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों को आश्वस्त किया कि होली और आगामी त्यौहारों को परस्पर सद्भावना व भाईचारे के साथ मनाया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश कुमार और सीओ सदर श्रीमती आभा सिंह सहित संबंधित पुलिस अधिकारी और दोनों समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।