उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! एक सगाई समारोह के दौरान शुरू हुआ विवाद देर रात खून-खराबे में तब्दील हो गया। जब सरोजनी नगर निवासी प्रदीप पांडे पर उनके ही घर में घुसकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि यह घटना बीते 21 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है। प्राची पांडे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनके भतीजे की सगाई बनैलिया मंदिर परिसर में हो रही थी। समारोह के दौरान कन्या पक्ष से आए गोरखनाथ ओझा का प्रदीप पांडे से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। मौके पर मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया।
विवाद के कुछ समय बाद जब प्रदीप पांडे अपनी पत्नी के साथ घर लौटे और दरवाजा बंद कर रहे थे, तभी गोरखनाथ ओझा का बेटा संदीप ओझा उनके घर में घुस आया और चाकू से प्रदीप की गर्दन पर वार कर दिया। हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोर सुनकर जब प्रदीप की पत्नी बाहर आईं, तो उन्होंने आरोपी संदीप को भागते हुए देखा। संदीप जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर फरार हो गया। परिजनों ने घायल प्रदीप को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इस सम्बन्ध में नौतनवां थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने मीडिया को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की गई। आरोपी संदीप ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।