उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! महराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अवैध तस्करी रोकथाम अभियान के तहत, भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने नेपाली मुद्रा की तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। सीमा सुरक्षा बल और कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने ठूठीबारी क्षेत्र में यह कार्रवाई की।
बता दें कि ठूठीबारी में तैनात 22 वीं बटालियन की टीम पिलर संख्या 506/11 के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान, उन्होंने एक नेपाली नंबर प्लेट वाली अपाची मोटरसाइकिल को रोका। तलाशी लेने पर बाइक के टेल पैनल से पांच लाख रुपए की नेपाली करेंसी बरामद हुई। बरामद नोटों में एक हजार के 200 नोट और पांच सौ के 600 नोट शामिल हैं।
हालांकि, इस दौरान बाइक सवार तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस धनराशि को अवैध रूप से नेपाल ले जाया जा रहा था।
एसएसबी की सहायक कमांडेंट प्रिया यादव ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बरामद नेपाली करेंसी और मोटरसाइकिल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क चौकी को सौंप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, ठूठीबारी क्षेत्र में कई ऐसे कारोबारी सक्रिय हैं जो अवैध रूप से मनी एक्सचेंज का धंधा चलाते हैं। यह कार्रवाई झरही नाला के पास की गई, जहां सुरक्षा बलों को एक मुखबिर से इस संबंध में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी की और बाइक सवार को रोकने में सफलता मिली। जांच में बाइक के टेल पैनल से यह बड़ी मात्रा में नेपाली करेंसी बरामद हुई। फिलहाल, फरार तस्कर की तलाश जारी है।