शिक्षक महासंघ ने विभिन्न मांगों को लेकर स्थिति किया स्पष्ट
जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक शैक्षणिक हड़ताल जारी रहेगी
मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! स्कूल शिक्षा अधिनियम लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनकारी शिक्षकों ने न्यू बानेश्वर में धरना दिया है।

माइती घर से प्रदर्शन करते हुए बानेश्वर पहुंचे शिक्षकों ने सड़कों पर धरना दिया। पुलिस द्वारा उन्हें नया बानेश्वर के प्रतिबंधित क्षेत्र से गुजरने से रोके जाने के बाद उन्होंने सड़क पर धरना दिया।
नेपाल शिक्षक महासंघ काठमांडू में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है तथा मांग कर रहा है कि उनके साथ हुए समझौते के आधार पर स्कूल शिक्षा अधिनियम को यथाशीघ्र लागू किया जाए। शिक्षकों की हड़ताल के कारण नया शैक्षणिक सत्र प्रभावित हुआ है।
महासंघ ने यह रुख अपनाया है कि शिक्षा अधिनियम को संसद का वार्षिक सत्र तुरन्त बुलाकर, विशेष सत्र बुलाकर या अध्यादेश द्वारा लागू किया जाना चाहिए। इसी प्रकार, महासंघ ने छात्र भर्ती अभियान में भाग नहीं लेने, कक्षा 12 की परीक्षा कार्यक्रम में भाग नहीं लेने तथा एसईई की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं करने का भी निर्णय लिया है। महासंघ अपनी मांगें पूरी होने तक शैक्षणिक हड़ताल जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।