नेपाल के पोखरा में पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान गुब्बारे से धमाका, उपप्रधानमंत्री पौड़ेल और पोखरा के महापौर झुलसे

इलाज के लिए दोनों लोगों को हेलीकॉप्टर से काठमांडू ले जाया गया 

डाक्टरों के मुताबिक उपप्रधानमंत्री पौड़ेल और महापौर दोनों खतरे से बाहर 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

काठमांडू नेपाल! नेपाल के उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री बिष्णु प्रसाद पौड़ेल शनिवार को एक पर्यटन मेले के उद्घाटन के दौरान झुलस गए और उन्हें काठमांडू लाया गया। पौड़ेल और पोखरा के महापौर धनराज आचार्य ‘पोखरा भ्रमण वर्ष’ के उद्घाटन के मौके पर मोमबत्ती जलाते समय हाइड्रोजन से भरे गुब्बारों में आग लगने से झुलस गए। इस पर्यटन मेले का लक्ष्य 2025 में 20 लाख पर्यटकों को आकर्षित करना है।

महापौर के निजी सचिव पुन लामा ने मीडिया को बताया कि पौड़ेल के सिर और हाथ झुलस गये हैं, जबकि आचार्य के चेहरे पर जलने के निशान हैं। लामा ने कहा कि पोखरा के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आगे के इलाज के लिए ‘सिमरिक एयर लाइंस के हेलीकॉप्टर’ से काठमांडू के ‘कीर्तिपुर बर्न अस्पताल’ लाया गया। लामा ने कहा कि दोनों की हालत खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!