उमेश चन्द्र त्रिपाठी
उत्तराखंड! पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने 4 युवकों के पास से 500 के नकली नोटों में कुल 29,000 की फेक करेंसी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान समीर रहमान, आसिफ, नितिन और शोएब के रूप में हुई है। इनमें से समीर, आसिफ और शोएब दिल्ली के दरियागंज और चावड़ी बाजार इलाके के निवासी हैं, जबकि नितिन उत्तराखंड के मुनस्यारी से है।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इन युवकों के पास से 500 के नकली नोटों में कुल 29,000 की फेक करेंसी बरामद की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान समीर रहमान (28), आसिफ (21), नितिन (35) और शोएब (28) के रूप में हुई है. इनमें से समीर, आसिफ और शोएब दिल्ली के दरियागंज और चावड़ी बाजार इलाके के निवासी हैं, जबकि नितिन उत्तराखंड के मुनस्यारी से है।
एसपी रेखा यादव के अनुसार, एक पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने भारत-नेपाल सीमा के पास एक कार को संदिग्ध स्थिति में खड़ा देखा। तलाशी के दौरान कार में सवार चारों युवकों के पास से नकली करेंसी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वो नकली नोटों को भारत और नेपाल के स्थानीय बाजारों में खपाने के इरादे से आए थे।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या यह चारों युवक किसी बड़े नकली करेंसी नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस का मानना है कि नकली करेंसी तस्करी की यह घटना एक संगठित गिरोह से जुड़ी हो सकती है, जो सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है।
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि नकली नोटों के इस नेटवर्क की पूरी तह तक पहुंचने के लिए जल्द ही एसटीएफ और इंटेलिजेंस विभाग की मदद ली जाएगी।