मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा सोनौली महराजगंज!
नेपाल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भैरहवा स्थित एक होटल से 20 किलो चरस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा कार्यालय, भैरहवा और पुलिस कार्यालय, भैरहवा की संयुक्त टीम ने बुद्ध चौक, भैरहवा स्थित चंद्रसूर्या होटल से भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तारी की।
भैरहवा स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो शाखा के प्रमुख सागर भट्टराई ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर 20 किलो ग्राम चरस की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने उनके नाम और पते जारी नहीं किये हैं। गिरफ्तारी के दौरान उनका एक साथी फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए चारों युवक गजुरी, धाडिंग नेपाल के रहने वाले हैं। नेपाल में जब्त की गई चरस का बाजार मूल्य 900,000 रुपये से अधिक है। भारत में यह कीमत और भी अधिक है। यह चरस उस समय जब्त की गई जब इसे धाडिंग के गजुरी से भैरहवा के रास्ते तस्करी कर भारत ले जाने के फिराक मे थे ।
जानकारी मिली है कि
उन्होंने बुधवार से ही होटल में एक कमरा बुक करा लिया था। होटल के ब्रोशर में बालाजू, काठमांडू मेट्रोपॉलिटन सिटी निवासी सुजान लामा और गजुरी ग्रामीण नगर पालिका-8, धाडिंग निवासी दीपक तमांग के नाम पर कमरे बुक किए गए थे । गिरफ्तार किए गए सभी चार युवकों से पूछताछ जारी है।