बिजली-पानी से लेकर महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री तक… AAP का दावा- BJP का मकसद दिल्ली में सबको बंद करना

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली विधासभा चुनावों को लेकर कहा कि सत्ता में आने पर बीजेपी दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी बंद कर देगी. वहीं आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहले से ही ये सभी सेवाएं प्रदान की हैं. उन्होंने कहा है कि वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे तो वो ऐसा जरूर करके दिखाएंगे.

वह दिल्ली के लोगों को रुपये भी देंगे. उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिल्ली में बांटे जा रहे हैं. प्ररवेश वर्मा के खुलेआम पैसे बांटने के खिलाफ बीजेपी क्यों नहीं है? वो पैसा कहां से आया, किसका है, कितना उनके घर में पड़ा है बीजेपी को इनमें से किसी बात पर भी आपत्ति नहीं है क्यों नहीं है?

इसको लेकर किसी भी तरह के जांच आदेश नहीं दिए गए हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल की सभी स्कीम से उन्हें दिक्कत है और उसे रोकने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन दिल्ली के लोग उनकी इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे.

वास्तविक मतदाताओं का लिस्ट से नाम हटाना चाहते हैं

दिल्ली में अवैध वोटरों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर देश में कहीं भी अवैध घुसपैठिए हैं तो वो अमित शाह की वजह से आए हैं. दिल्ली में उन्हें हरदीप सिंह पुरी ने सक्षम किया है. दिल्ली में बीजेपी पूरी कोशिश कर रही है वास्तविक मतदाताओं का नाम मतदान सूची से काट दिया जाए.

बीजेपी का मकसद योजनाओं को बंद करना

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का मकसद दिल्ली में सभी योजनाओं को बंद करना है. जब अरविंद केजरीवाल महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त कर रहे थे, तो उन्होंने उसका भी विरोध किया. उन्होंने बिजली और पानी मुफ्त करने का भी विरोध किया. बीजेपी का मकसद हर काम का विरोध करना है. यहां स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लिनिक नहीं बन सके, लेकिन केजरीवाल जी ने संघर्ष किया और सभी काम कराए. हम बीजेपी को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!