स्मारिका निचलौल क्षेत्र पंचायत के विकास यात्रा का सजीव दस्तावेज- प्रेम सागर पटेल विधायक
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! स्थानीय ब्लाक परिसर में आज बुधवार को निचलौल विकास खंड से जुड़ी एक विशेष स्मारिका “संकल्प, संघर्ष से सिद्धि तक” का भव्य विमोचन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने प्रमुख संघ संरक्षक अमरीश यादव द्वारा रचित इस पुस्तक का लोकार्पण किया, जो निचलौल क्षेत्र पंचायत के विकास, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों, तथा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े तथ्यों पर आधारित है।
विधायक प्रेम सागर पटेल ने पुस्तक विमोचन के दौरान कहा कि यह स्मारिका निचलौल क्षेत्र पंचायत की विकास यात्रा का सजीव दस्तावेज है। इसमें न सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का वर्णन है, बल्कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किए गए विकास कार्यों और उनके अधिकारों व कर्तव्यों का भी विस्तृत उल्लेख किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक जनप्रतिनिधियों और आमजन के लिए अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी सिद्ध होगी। प्रमुख संघ संरक्षक अमरीश यादव ने पुस्तक लेखन के पीछे की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि इस स्मारिका का उद्देश्य निचलौल क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासतों को संरक्षित करना और उनके विकास के लिए जनमानस को प्रेरित करना है। साथ ही, यह पुस्तक बीते दो दशकों में पंचायत प्रतिनिधियों एवं विकास कर्मियों के कार्यों का संकलन भी प्रस्तुत करती है, जो इसे और अधिक पठनीय व स्मरणीय बनाता है।
कार्यक्रम में बीडीओ शमा सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अजय जायसवाल, अखिलेश यादव, एडीओ पंचायत विनय पाण्डेय, मार्कण्डेय पटेल, आशीष कुमार सिंह, एपीओ शिवेंद्र सिंह, नाथू चौधरी, मनोज प्रजापति, नरेन्द्र यादव, रमेश ओझा व रीतेश दूबे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।