मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

योगी कल नौतनवां में रोहिन नदी पर बने बैराज का करेंगे लोकार्पण

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 अप्रैल को प्रस्तावित महराजगंज दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। मुख्यमंत्री इस दौरान महराजगंज जनपद में लगभग एक घंटे रुकेंगे और भारत-नेपाल सीमा से सटे नौतनवां तहसील क्षेत्र में रोहिन नदी पर 148 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोहिन बैराज का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 

भारत-नेपाल की 84 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। सोनौली बॉर्डर पर नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है। सामानों की सघन जांच के बाद ही लोगों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल से भारत में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन भी तेजी से कराया जा रहा है। इसके साथ ही, जिले में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जा रही है और फ्लैग मार्च भी आयोजित किया जा रहा है। यह दौरा न केवल विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को परखने का भी अवसर प्रदान करेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू रूप से संपन्न हो।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!