नवलपरासी के सोनवल में स्थित होटल महामाया क्राउन इस क्षेत्र के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा- ऋषि राम चापागाई प्रोप्राइटर

ऋषि राम चापागाई प्रोप्राइटर होटल महामाया क्राउन नवलपरासी नेपाल
ऋषि राम चापागाई प्रोप्राइटर होटल महामाया क्राउन नवलपरासी नेपाल

 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

नवलपरासी नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के नवलपरासी के सोनवल में स्थित होटल महामाया क्राउन इस क्षेत्र के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उक्त बातें होटल के प्रोप्राइटर ऋषि राम चापागाई ने द इंडिया एक्सप्रेस न्यूज संवाददाता मनोज कुमार त्रिपाठी से बातचीत के दौरान कही।

 

श्री चापागाई ने कहा कि बड़े ही संघर्ष के बाद मैंने होटल व्यवसाय को चुना। उन्होंने बताया कि वे 18 वर्षों तक पंजाब में रहकर प्रकाश सिंह बादल के घर पर ड्राइवर की नौकरी करते थे। हमने वहां से सीखा की यदि आदमी इमानदारी से मेहनत और संघर्ष करे तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने बताया कि वे पर्यटन व्यवसाय, यातायात व्यवसाय और कृषि से भी पहले से जुड़े हुए हैं। इन सब में कार्यों काफी रूचि रखते हैं। वो कहते हैं कि मैं किसान पृष्ठभूमि से हूं और किसान का बेटा हूं। मैं हर विधा में निपुण हूं।

 

एक प्रश्न के जवाब में श्री चापागाई ने कहा कि मैंने भारत में रहकर बहुत कुछ सीखा है। वहां का रहन-सहन, सभ्यता, संस्कृति और आपसी भाईचारा व्यवहार, सद्भावना सभी नेपाल से मिलता-जुलता है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत का रिश्ता रोटी-बेटी का है। इतना ही नहीं नेपाल भारत से खून का रिश्ता भी है। हमारा रहन-सहन, खान-पान, संस्कृति, सभ्यता, व्यवहार, भाईचारा सभी एक जैसा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह होटल ओरियन होटल के नाम से था तो मैंने सोचा कि क्यों न इस होटल का नाम होटल महामाया क्राउन रखा जाए। यह क्षेत्र भगवान बुद्ध की जन्मस्थली है। इसी को सोचकर होटल का नाम महामाया क्राउन रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा की होटल में आने वाले भारतीय पर्यटक हों या विदेशी पर्यटक उन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी।

 

 

बता दें कि नवलपरासी जिले के सोनवल में बना यह भव्य होटल भारतीय और विदेशी पर्यटकों के एक आकर्षण का केंद्रब बनेगा।

 

YouTube player

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!