धर्म परिवर्तन समेत कई अन्य मामले में हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने नौतनवां के उपजिलाधिकारी को सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन, जांच कर कार्रवाई की मांग

 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

नौतनवां! धर्म परिवर्तन की घटना को लेकर हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय पर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन-पत्र उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन कुमार को सौंप दिया। 

ज्ञापन में विभिन्न मांगों को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है। उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन-पत्र में उन्होंने कहा कि परसा मलिक थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में इसाई मिशनरियों की ओर से बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन की घटना प्रकाश में आयी है। गांव के एक परिवार के दो लोगों का धर्म परिवर्तन करा लिया गया है। नाबालिग पुत्री को लेकर इसाई धर्म प्रचारक का बेटा गत 28 जनवरी की रात भाग गया और 31 जनवरी को गाजियाबाद में ले जाकर कोर्ट मैरिज करने की बात सामने आई है। मामले में परसा मलिक पुलिस ने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर गलत व तथ्यहीन रिपोर्ट दी है। नाबालिग बेटी को कूटरचित व फर्जी प्रमाण- पत्र के आधार पर उसे बालिग सिद्ध करने का प्रयास हो रहा है। इसकी जांच करा कर दोषी पुलिसकर्मियों व घटना में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए। नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह टोला बेलभार निवासी राम नरेश की पुत्री का शव संदिग्ध परिस्थितियों में 27 फरवरी 2024 कों जंगल के किनारे नदी के पास सागौन के पेड़ में लटकती हुई मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 10 जगह चोट के निशान पाए गए थे। मामले में अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं हुआ। 

भारत-नेपाल की सीमा से बड़े पैमाने पर खाद, खाद्यान्न, कपड़ा, नशीले पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसमें तस्करों और पुलिस कर्मियों की साठगांठ बताई जा रही है। नौतनवां ब्लॉक कार्यालय से ग्राम विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत की मिली भगत से निजी लाभ के लिए बिना उपजिलाधिकारी के आदेश के जन्म प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं। नौतनवां तहसील से नायक बिरादरी का जाति प्रमाण-पत्र अनुसूचित जनजाति व पिछड़ी दोनों जारी किए जाने की बात सामने आयी है, जिसमें एक व्यक्ति की ओर से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र जारी कराया गया है। जबकि वहीं अन्य लोगों को पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी किया गया है। चकदह गांव के टोला बेलभार व महुलैना में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री कराई जा रही है। शराब की बिक्री बंद कराई जाए। इस मौके पर अजय शुक्ला, कमलेश, पूरन, संतराम, अवधेश सिंह, रईस अहमद, राम लक्षन, राधेश्याम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!