भारतीय रेलवे ने नेपाल को दी कार्गो ट्रेन की सौगात
सार
भारत सरकार और इंडियन रेलवे ने नेपाल को बड़ी सौगात दी है। इंडियन रेलवे ने नेपाल के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए भारत से जाने वाले कोयले और सीमेंट के लिए कार्गो ट्रेन की सौगात दी है। इस ट्रेन के परिचालन से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रेन के शुरू होने से नेपाल के व्यापारी काफी खुश हैं।
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
अररिया बिहार! भारत नेपाल के बीच महत्वपूर्ण रेल लिंक परियोजना के तहत बथनहा से विराटनगर नेपाल 18.601 किलोमीटर रेल परियोजना में बथनहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक रेल परियोजना की शुरुआत दो साल पहले ही हो गई। 01 जून, 2023 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दिल्ली से वर्चुअल मोड में इस परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया था। जिसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्वारा कार्गो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर बथनहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक के लिए रवाना किया गया था।
दोनों तरफ के व्यापारी हुए खुश
नेपाल के उद्योगपतियों में इस परियोजना से काफी खुशी देखी जा रही थी। खासकर सीमेंट उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों में। उस समय नेपाल के सीमेंट उद्योग के लिए क्लिंकर, कोयला, फ्लाइंग ऐश आदि सामग्री को ही कार्गो ट्रेन कदम से नेपाल कस्टम यार्ड तक जाने की मंजूरी मिली थी। लेकिन शुक्रवार को भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इसमें इजाफा किया। भारत सरकार ने भारत के दो बंदरगाह से सीधे नेपाल रेल कार्गो से सभी सामग्री लाने की छूट दी है।
भारत सरकार के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की पहल
जिसको लेकर शुक्रवार को भारत सरकार की ओर से वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने नेपाल सरकार के वाणिज्य मंत्री दामोदर भंडारी को पत्र देकर सूचित किया है। नेपाल के उद्योग व्यापार संघ की यह मांग काफी दिनों से की जा रही थी, जिसे भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब नेपाल भारत के बंदरगाह से विराटनगर आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) तक तीसरे देश से सभी प्रकार के सामान कार्गो रेल से सीधे नेपाल ला सकते हैं। नेपाल सरकार के उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री दामोदर भण्डारी ने इसकी पुष्टि की है।
इंडियन रेलवे का फैसला
मंत्री के अनुसार, भारत सरकार द्वारा कोलकाता और हल्दिया बंदरगाह से विराटनगर के आईसीपी (इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट) तक तीसरे देश से सभी प्रकार की सामग्री कार्गो रेल से लाने की सहमति मिलने की पुष्टि की है। सीमा पार नेपाल के विराटनगर में नेपाल के उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री दामोदर भण्डारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय द्वारा नेपाल के वाणिज्य मंत्रालय को पत्र दिया गया है। जिसके बाद अब उद्योगपति सीधे तीसरे देश से रेल कार्गो से सभी सामग्री विराटनगर नेपाल तक ला सकेंगे।
भारत-नेपाल दोनों को होगा फायदा
उन्होंने विश्वास जताया किया कि अब नेपाल के उद्योगपतियों की यह शिकायत नहीं रहेगी कि भारत के हल्दिया और कोलकाता बंदरगाह से कोयला, क्लिंकर, सीमेंट व रासायनिक खाद ही आयात कर सकते हैं। अब सभी सामग्री लाने की छूट है। मंत्री भण्डारी ने कहा कि दोनों देश ने अपना दायित्व निभाया है। अब उद्योगपति सीधे तौर पर कार्गो रेल लाने और कार्गो
रेल सेवा संचालन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताए।