उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! एसएसबी की 66 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन आज नई कोट स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवा ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहे।
कार्यक्रम के दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेंट प्रभाकर, अनिल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंदन सिंह, ग्राम प्रधान अनिल वर्मा, प्रधान दुर्गेश पासवान,आनंद मिश्रा, श्याम, बृजेश समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित बच्चों को खेलकूद से संबंधित विभिन्न उपकरण वितरित किए गए, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा मिल सके। कार्यक्रम का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में शिक्षा और खेलकूद को प्रोत्साहित करना बताया गया।
ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया सहित स्थानीय लोगों ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की और इसे बच्चों के लिए लाभदायक पहल बताया।