भारत और नेपाल के रिश्ते बेहद मजबूत,रिश्तों में और प्रगाढ़ता लाने की जरूरत- महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज 

आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया भर के देश भारत का साथ दें, विशेषकर मुस्लिम देश- महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज 

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल। सनातन धर्म और संस्कारों के ज्ञाता तथा भारत के निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य श्री 1008 स्वामी कैलाशानंद गिरि इस समय नेपाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों की दश दिवसीय यात्रा पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को वह रूपंदेही जिले के भैरहवा पहुंच चुके हैं। पूर्व सांसद एवं नेपाली कांग्रेस के युवा नेता प्रमोद यादव के आमंत्रण पर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी भैरहवा आए हैं।

YouTube player

भैरहवा में गौतम बुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उनका भव्य स्वागत किया गया, जहां स्वागत हेतु नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बालकृष्ण खांड़ उनकी पत्नी श्रीमती मंजू खांड़, पूर्व सांसद प्रमोद यादव, लुंबिनी प्रदेश सरकार के आर्थिक मंत्री धनेन्द्र कार्की, रूपंदेही के प्रमुख जिलाधिकारी बासुदेव घीमिरे, विभिन्न शिक्षाविद, नेपाल उद्योग समिति के दिग्गज उद्योगपति राजेश कुमार अग्रवाल, उद्योगपति चुन्नु प्रसाद पौड़ेल, अन्य व्यवसायी तथा राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हवाई अड्डे से एक विशेष रथ में सवार होकर उन्हें मायादेवी चौक तक बैंड-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद वे गाड़ी से होटल बोधि रेडिसन पहुंचे।

सनातन धर्म और संस्कारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नेपाल के धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे स्वामी कैलाशानंद ने द इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के डायरेक्टर मनोज कुमार त्रिपाठी से आज रविवार को होटल बुद्धा रेडिसन में एक्सक्लूसिव बातचीत की। उन्होंने कहा कि कहा, “नेपाल के विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा के बाद शनिवार को मैं भैरहवा पहुंचा हूं। सोमवार को काठमांडू जाना है। पुनः काठमांडू से गोसाईं कुंड जाने का कार्यक्रम है।

उन्होंने कहा कि नेपाल के कई धार्मिक स्थल अत्यंत पवित्र हैं और उन स्थलों की यात्रा के लिए करोड़ों भारतीय भी आ सकते हैं। स्वामी कैलाशानंद की नेपाल यात्रा से धार्मिक पर्यटन को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। उनके चरण जहां पड़ते हैं, वहां उनके करोड़ों शिष्य भी पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि दश दिवसीय दौरे के दौरान धर्म की स्थापना के लिए लाखों लोगों से मिलने का उनका कार्यक्रम है।

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर निरंजन पीठाधीश्वर श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाश नंद गिरि ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यशस्वी गृहमंत्री अमित शाह एक सशक्त नेता हैं जो आतंकवाद को समाप्त करने की ओर अग्रसर हैं मेरी दुनिया भर के देशों से अपील की कि आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ लड़ाई सभी लोगों को भारत का साथ देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों की कोई जाति और धर्म नहीं होती ऐसे इस लड़ाई में पूरी दुनिया को भारत का साथ देना चाहिए। विशेष रूप से मुस्लिम देशों को भी आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार का साथ देना चाहिए।

इससे पहले आचार्य स्वामी श्री कैलाश नंद गिरि जी पोखरा से चल कर भैरहवा स्थित गौतमबुद्ध अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

बता दें कि आचार्य स्वामी श्री कैलाश नंद गिरि जी अपने शिष्यों पूर्व सांसद प्रमोद यादव और नेपाल के पूर्व गृहमंत्री बालकृष्ण खांड़ के आग्रह पर नेपाल के दश दिवसीय धार्मिक दौरे पर आए हैं और भैरहवा के होटल रेडिसन में ठहरे हुए हैं। सोमवार को उनका काठमांडू जाने का कार्यक्रम है। और वहां से गोसाईं कुंड की यात्रा तय करनी है।

इसलिए उनके यात्रा स्थलों पर भारतीय और विदेशी अनुयायी भी आएंगे, जिससे नेपाल का धार्मिक पर्यटन क्षेत्र समृद्ध होगा।

स्वामी कैलाशानंद नेपाल एयरलाइंस से काठमांडू पहुंचे थे। उन्होंने ललितपुर के गोदावरी रिसॉर्ट में राजनीतिक दलों के नेताओं, गणमान्य अतिथियों और अपने शिष्यों से मुलाकात की। पशुपतिनाथ में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक कि और फिर पोखरा पहुंचे। जहां उन्होंने कोटि होम का उद्घाटन किया और विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। इसके बाद हेलिकॉप्टर से दामोदर कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की।

शनिवार को वह भैरहवा पहुंचे हैं और जहां उनका विभिन्न लोगों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बुद्ध जन्मस्थल लुम्बिनी जाने, गोसाईकुंड, चंद्रागिरी और दक्षिणकाली मंदिर में पूजा तथा अन्य धार्मिक कार्यक्रमों की योजना भी बनी हुई है। इसके बाद वे नई दिल्ली लौटेंगे।

भारत के निरंजन अखाड़े के पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में भी जाने जाते हैं। धर्म, सनातन परंपराओं और संस्कारों पर उनकी राय को यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भी सराहा जाता है। भारतीय मीडिया में भी उन्हें एक सम्मानित धार्मिक विद्वान और योगी के रूप में जाना जाता है।

उनके साथ इस धार्मिक दौरे में विवेकानंद महराज जी,अवस्तिकानंद महराज जी, कृष्णानंद महराज जी, भारत के व्यापार संघ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक केके शर्मा और उनकी धर्मपत्नी,शिवानी पांडे महराज जी और गिरीशानंद महराज जी भी शामिल हैं। जो पूरे कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!