सिद्धार्थ नगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र का मामला
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सिद्धार्थ नगर! जनपद सिद्धार्थनगर के थाना खेसरहा पुलिस ने दो नील गायों की हत्या में वांछित 08 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि थाना खेसरहा क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं० 03/2025 धारा 325 बी0एन0एस तथा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में 08 अभियुक्त वांछितथे। दिनांक 06.01.2025 को थाना खेसरहा पुलिस द्वारा वांछित 08 अभियुकतगण को पेड़ारी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा- 3(5) बी०एन०एस तथा 4/25 व 30 आर्मस एक्ट की बढ़ोत्तरी कर थाना खेसरहा पुलिस द्वारा दिनांक 07.01.2025 को माननीय न्यायालय भेजा
जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है उनमें अब्दुल हई पुत्र हलीम निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,आरिफ उर्फ मंजू पुत्र सनाउल्लाह निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,नदीम पुत्र अनीस निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,साजिद पुत्र इबारत निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर, जमीरुल हक पुत्र साकिर अली निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,अब्दुल हफीज पुत्र मोहम्मद तकसीम निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,इस्तियाक पुत्र इमामुद्दीन निवासी मेंहदूपार थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर,नजरुल हसन पुत्र कुर्बान अली निवासी कसया थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर के निवासी हैं।
इनके पास से 01-एस0बी0बी0एल (SBBL) गन, 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , लाइसेन्स, 05 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, एक अदद बोगदा, एक अदद चाकू, 06 अदद बोरी, प्लास्टिक की पन्नी, 02 अदद मोटर साइकिल सीज शुदा धारा 207 एमवी एक्ट व 02 अदद साइकिल पुरानी इस्तेमाली बरामद किया गया।