मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा नेपाल! राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) की सिद्धार्थनगर नगर कमेटी का सम्मेलन आज संपन्न हो गया।
शनिवार को रूपंदेही के भैरहवा में आयोजित नगर अधिवेशन में सर्वसम्मति से कृष्ण प्रसाद आर्याल की अध्यक्षता में 20 सदस्यीय कार्यसमिति का चुनाव किया गया।
इससे पहले आर्याल आरपीपी सिद्धार्थनगर के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।
आरपीपी रूपन्देही के प्रवक्ता एवं चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि अधिवेशन में 20 सदस्यीय कार्यसमिति का चुनाव किया गया तथा शेष 5 सदस्यों को मनोनीत कर इसे 25 सदस्यीय बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचित सदस्यों में से एक महिला सहित तीन उपाध्यक्ष, एक सचिव, एक कोषाध्यक्ष तथा दो संयुक्त सचिव मनोनीत किये जायेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन आरपीपी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री राजेंद्र लिंगडेन ने किया।