महाकुंभ में भजन प्रस्तुत करेंगे महराजगंज जिले के सिसवा निवासी अमित अंजन 

उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! इस वर्ष प्रयागराज में हो रहे कुंभ में महाराजगंज सिसवा के निवासी अमित अंजन को उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग ने भजन प्रस्तुति के लिए आमंत्रण दिया है।

बता दें कि अमित अंजन उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के संगीत नाटक अकादमी के सदस्य व ख्याति प्राप्त भजन व लोकगीत गायक है।

उक्त कार्यक्रम प्रयागराज के महाकुंभ मेले के बने मुख्य मंच त्रिवेणी घाट मंच पर होना प्रस्तावित है। अमित अंजन ने कहा कि ये उनके जीवन के स्वर्णिम पलों में एक होगा जब वो महाकुंभ में अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस बार का कुंभ अत्यंत अनूठा भी है क्यों कि अबकी बार देश ही नहीं अपितु विदेशों से भी कलाकारों को बुलाकर प्रस्तुति करवाया जा रहा है, ऐसे में उनको ये मौका मिला हैं तो इसमें ईश्वर की कृपा के साथ साथ सूबे के मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का आशीर्वाद है। 9 सदस्यों की टीम जिसमें तबरेज जी, परवेज जी, निखिल रंजन, सुजीत, कुन्दन अकेला जी, छोटू, अनुराग व विजय पांडे होंगे, करोड़ों सनातनियों के आस्था का स्थान प्रयागराज आज दुनिया में अपने प्रेम सौहार्द और सामाजिक समरसता का परचम लहरा रहा है।

अमित कहते है कि हमारे सनातनी उत्सवधर्मी होते है, और महाकुंभ सनातन अर्थशास्त्र का अनूठा उदाहरण है। महाकुंभ जहां धार्मिक सदभावना का उदाहरण तो है ही साथ ही साथ उत्तर प्रदेश के अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ भी कर रहा है 12 साल बाद लगने वाले कुंभ में प्रस्तुति देना मेरे और मेरे साथी कलाकारों के लिए सौभाग्य का क्षण है इसके लिए उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग को धन्यवाद देता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!