उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज! महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेपाल सीमा से सटे हरदीडाली गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान सांपों का झुंड निकल आया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और पूरे गांव में दहशत का माहौल फैल गया।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब गांव निवासी अपने मकान के सेप्टिक टैंक की नियमित सफाई करवा रहे थे। जैसे ही टैंक का ढक्कन हटाया गया, अंदर से भारी संख्या में सांप रेंगते हुए दिखाई दिए। यह दृश्य इतना अप्रत्याशित और भयावह था कि आसपास खड़े लोग तुरंत पीछे हट गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। डर और कौतूहल के बीच ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी।
गांव वालों ने अपनी सूझबूझ से टैंक को बंद कर दिया और किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए टैंक के पास पहरा लगा दिया है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है।
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसा दृश्य पहले कभी नहीं देखा। फिलहाल पूरा गांव सतर्क है और बच्चे व बुजुर्गों को टैंक से दूर रहने की हिदायत दी गई है।