सार
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में नेपाली युवक सुदीप न्यौपानै की मौत के विरोध में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। यहां दर्जनों युवाओं ने पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दूतावास को बंद करने की मांग उठाई।
पाकिस्तानी दूतावास के सामने प्रदर्शन करते युवा
मनोज कुमार त्रिपाठी
काठमांडू नेपाल! जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में नेपाली युवा सुदीप न्यौपानै की मौत के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आज शनिवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दूतावास को बंद करने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। हाथों में पाकिस्तान सेना प्रमुख की तस्वीरें लिए प्रदर्शनकारी इस आतंकी हमले का जिम्मेदार बताते नजर आए। युवाओं ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के चलते निर्दोष नेपाली युवा की जान गई है। अब नेपाल सरकार को कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का दूतावास यहां बंद कर देना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि नेपाल सरकार पाकिस्तान से राजनयिक संबंधों पर पुनर्विचार करे और काठमांडू स्थित पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया जाए। उनका कहना था कि जब तक पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं करता, तब तक ऐसे हमले होते रहेंगे और निर्दोष नागरिकों की जान जाती रहेगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इनमें एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई थी। इस हमले को लेकर नेपाल में भी भारी आक्रोश व्याप्त है। आज हुआ प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन युवाओं का गुस्सा साफ झलक रहा था।