एमजी के इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप सिद्धार्थ नगर तिलोत्तमा भैरहवा वार्ड नंबर 9 में 18,19,20अप्रैल को

मनोज कुमार त्रिपाठी

भैरहवा नेपाल! भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के भैरहवा स्थित वार्ड नंबर 9 तिलोत्तमा में 181920 अप्रैल को तीन दिवसीय एमबीके इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में भारत, नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के करीब 250 खिलाड़ी और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता में दी गई।

YouTube player

 

पत्रकार वार्ता में एमबीके इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष ध्रुव न्योपाने , प्रमुख सलाहकार भरत बहादुर केसी, उपाध्यक्ष सती कुमार,आयोजक और फाउंडर केबी राना मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!