मनोज कुमार त्रिपाठी
भैरहवा, 3 अप्रैल! राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (राप्रपा) के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद दीपक बोहरा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंगलवार को इलाज के दौरान निधन होने वाले सांसद बोहरा का बुधवार को पशुपति आर्यघाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र गौरव बोहरा और प्रज्ज्वल बोहरा ने मुखाग्नि दी।
अंत्येष्टि से पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, सभामुख देवराज घिमिरे, विभिन्न दलों के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति पशुपति आर्यघाट पहुंचे और बोहरा को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके पार्थिव शरीर को पार्टी के झंडे से ढका गया था।
पूर्व मंत्री बोहरा का 74 वर्ष की आयु में काठमांडू के ओम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे रूपन्देही क्षेत्र नंबर 3 से प्रतिनिधि सभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए थे।