उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! उत्तर प्रदेश शासन ने पिछले दो माह से रिक्त चल रहे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर नई तैनाती कर दी है। शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर राज्य परियोजना लखनऊ सीटीई में प्रवक्ता सुश्री रिद्धि पांडे को नियुक्ति किया है। इससे पहले वह कानपुर देहात में बीएसए रह चुकी है।
बीएसए का प्रभार संभाल रहे अभिजीत सिंह को डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के मूल पद संभालना पड़ेगा।
शासन ने बीएसए के अलावा सत्येंद्र कुमार सिंह को डायट उप प्राचार्य पद पर नियुक्त कर दिया है। इसके पहले डायट उप प्राचार्य का चार्ज वरिष्ठ प्रवक्ता अभिजीत सिंह के पास था। पहले अभिजीत सिंह महराजगंज जिले के सिसवा ब्लाक में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक थे।
आयोग की परीक्षा पास करने के बाद शासन द्वारा अभिजीत सिंह की नियुक्ति डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता पद पर कर दी गई।
शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर अब महिला बीएसए की तैनाती कर दी है। सुश्री रिद्धि पांडेय को महराजगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।