मनोज कुमार त्रिपाठी
लखनऊ प्रयागराज! नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने मंगलवार को प्रयागराज स्थित महाकुम्भ में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। संगम स्नान के पश्चात उन्होंने गंगा मैया से देश एवं अपनी विधानसभा क्षेत्र की समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की।
संगम में स्नान के बाद विधायक ऋषि त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ”संगम स्नान कर मन अभिभूत और हृदय भाव-विभोर हुआ… जय गंगा मैया! उनकी इस पोस्ट पर समर्थकों और शुभचिंतकों की ओर से बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
इस पावन अवसर पर उनके साथ विधायक भूपेश चौबे, विधायक विपुल दूबे सहित कई अन्य मित्रगण भी उपस्थित रहे। सभी ने संगम स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में आस्था प्रकट की।
बताते चले कि विधायक ऋषि त्रिपाठी धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले भी वे कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं और हमेशा अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास व जनकल्याण के लिए शुभकामनाएं देते रहते हैं।