अपने आवास पर साधू-संतों समेत जरूरतमंदों और महिलाओं में बांटा कंबल
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! नौतनवां नगर के प्रमुख व्यवसायी नन्दलाल जायसवाल में कूट-कूट कर समाजसेवा करने का जुनून है। आज दिनांक 28-01- 2025 दिन मंगलवार को श्री नन्दलाल जायसवाल जी नौतनवां स्थित अपने आवास के प्रांगण में स्थित मंदिर पर भंडारा करने के साथ-साथ साधू-संतो, जरूरतमंदों और महिलाओं को वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदलाल जायसवाल जी ने कंबल और द्रव्य देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही साथ इस कड़ाके की ठंड में रोड के किनारे सोए हुए गरीबों को भोर में 4:00 बजे उठकर नंदलाल जी द्वारा लोगों को कंबल ओढ़ाया जा रहा है। ऐसा जुनून बहुत कम लोगों में देखा गया है। श्री नन्दलाल जायसवाल समाजसेवा के लिए लिए एक मिसाल बनकर उभरे हैं। उनके द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए सर्वत्र सराहना की जा रही है।