नौतनवां के वर्तमान विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान किए गए अमर्यादित भाषण को लेकर भड़के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह,देंगे लीगल नोटिस

मैं भी विधायक था लेकिन न तो मैं गुंडा हूं और न तो माफिया – कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह पूर्व विधायक नौतनवां 

विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने सदन में क्या कहा और कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा इस वीडियो में जरूर देखें!

YouTube player

 

मनोज कुमार त्रिपाठी 

नौतनवां महराजगंज! नौतनवां विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने भाजपा-निशाद पार्टी के विधायक ऋषि त्रिपाठी द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में दिए गए भाषण से बेहद नाराज हैं। इसको लेकर उन्होंने आज अपने नौतनवां स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता कर कड़ा ऐतराज जताया और कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सदन में कहा कि नौतनवां में पिछले 40 वर्षों से गुंडों और माफियाओं का राज था। उनके इस बयान पर आक्रोशित हुए मुन्ना सिंह ने कहा, मैं भी विधायक था, लेकिन मैं न तो गुंडा हूं और न ही माफिया। अगर विधायक ने मुझे माफिया कहा है, हम उन्हें लीगल नोटिस भेजेंगे।

 

पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विधायक जी कहते हैं कि प्रदेश गुंडा-माफिया मुक्त हो गया है, लेकिन हकीकत यह है कि यह सरकार केवल मुस्लिम दबंगों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है,जबकि तमाम बंदूकधारी आज भी भाजपा सरकार की शोभा बढ़ा रहे हैं। इतना ही नहीं नौतनवां के एक पूर्व विधायक जी एक महिला की हत्या में आजीवन कारावास की सजा भोग रहे थे जिन्हें छुड़ाने का काम भी भाजपा सरकार के लोग ही कर रहे हैं और आज भी भाजपा के लोगों द्वारा उनका महिमा मंडन भी किया जा रहा है।  

उन्होंने आगे कहा कि अच्छाई और बुराई का हिसाब 2027 के विधानसभा चुनाव में होगा, तब पता चलेगा कि कौन कितना अच्छा और कितना बुरा है।

पूर्व विधायक के इस बयान के बाद नौतनवां की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि विधायक ऋषि त्रिपाठी इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!