उमेश चन्द्र त्रिपाठी
गोरखपुर! रविवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
खास बात यह रही कि सीएम खुद कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास पहुंचे और एक-एक कर सबकी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि कोई भी परेशान न हो, सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है।
जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने अपने बीमार परिजन के इलाज में आर्थिक लाचारी जताई, जिससे मुख्यमंत्री भावुक हो उठे। उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीज को अस्पताल पहुंचाकर समुचित इलाज शुरू किया जाए और आयुष्मान कार्ड भी बनवाया जाए, जिससे भविष्य में इलाज में कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील रवैये से महिला भावुक हो गई और हाथ जोड़कर आभार जताया।
मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि किसी भी जरूरतमंद का इलाज पैसों की कमी से नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इलाज के इस्टीमेट को जल्द तैयार कर शासन में भेजा जाए ताकि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आवश्यक राशि जारी की जा सके। जनता दर्शन में सीएम योगी का यह संवेदनशील और सक्रिय नेतृत्व लोगों के दिलों को छू गया।