17 मार्च को एक दिन के दौरे पर महराजगंज आएंगी राज्यपाल, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बांटेंगी प्रमाण-पत्र 

 उमेश चन्द्र त्रिपाठी 

महराजगंज! उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 17 मार्च को महराजगंज के दौरे पर आ रही हैं। उनका हेलिकॉप्टर सुबह 9:20 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

राज्यपाल अपने प्रवास के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करेंगी। साथ ही, भूमि पट्टा, आंगनवाड़ी किट और पोषण पोटली का वितरण भी करेंगी। कार्यक्रम के दौरान वह लाभार्थियों को संबोधित करेंगी और इसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगी।

राज्यपाल का यह दौरा दोपहर तक चलेगा और वह 12:10 बजे सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगी। पुलिस लाइन से वह सीधे जिला मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। प्रशासनिक स्तर पर उनके आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!