उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज!महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज नौतनवां स्थित दोमुहान घाट पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज की तरफ से मेले का आयोजन किया गया जहां अध्यक्ष ने नीलकंठ भोलेनाथ की पूजा कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया।
श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु कलाकारों द्वारा भक्तिमय झांकी प्रस्तुत की गई। मेले में लगे विभिन्न प्रकार की दुकानों व स्टालों से जहां लोगों ने मनपसंद खरीदारी की वही छोटे-छोटे बच्चों ने चाट, खिलौने व मिठाई की दुकानों से अपने पसन्द की खरीदारी कर खूब मस्ती किया।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सभासद अनिल मद्धेशिया, धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल, पप्पू जायसवाल, संजय पाठक,संजय मौर्या,अशोक कुमार, प्रमोद पाठक आदि लोगों ने भी मेले में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर मेले को सफल बनाया। इस दौरान बड़ी संख्या में शिव भक्त मौजूद रहे।